Tuesday, January 18, 2011

ख़बरें















चाय की चुस्की लेते हुए अखबार पर नज़र गयी,

एक गाड़ी पर एक फ्री, ब्रांडेड!, शीर्षक समाचार.

उसके बाद, क्रिकेट.

भारत की कल की जीत की खबर मोटे टाईप में बीच में थी,

आधे पेज की विजय गाथा के बाद नीचे कुछ छोटी ख़बरें थीं.

औद्योगिक विकास दर तेज ,प्याज साठ रुपये किलो.

भारत के एक बड़े औद्योगिक समूह ने एक विदेशी कंपनी को खरीदा,

प्रवासी भारतीय दिवस पर भारत ने प्रवासियों से निवेश की गुहार लगायी,

नक्सलियों ने दस की नृशंस ह्त्या की, एक नक्सल विचारधारा का नेता गिरफ्तार.

प्रधानमंत्री ने घोषित की एक नयी ग्रामीण एवं कृषि विकास योजना.

छोड़ दिया जीना, चार और किसानो ने थक कर .

एक और रूट आरम्भ दिल्ली मेट्रो का, दो राज्यों में भी मेट्रो शुरू करने के मांग.

सड़क के गड्ढे में एक स्कूल बस उलटी और एक फ्लाईओवर गिरा- शुक्र है सब बच गए.

निर्माण कार्य ज़ोरों पर, मजदूरों की जबरदस्त खपत

अब मजदूरों का आयात होगा कुछ देशों से, समझौते के तहत.

कुछ आम ख़बरें :

मलेरिया, एड्स और ब्लू लाइन से कुछ लोग मरे. पिछले हफ्ते

कुछ तीस एक लोग और मारे गए, कुछ हमारे यहाँ और कुछ उधर.

कुछ ख़बरें, हाशिए पर:

कुछ पुराने घोटालों पर ताज़ी अपडेट!

दो जवान और एक लड़की शहीद हुए, रिपोर्ट के अनुसार.

पहला पन्ना खत्म हो गया, अचानक

बाकी पन्ने इन्ही ख़बरों का विस्तार हैं.